UIDAI

UIDAI Full Form

UIDAI Full Form

UIDAI की फुल फॉर्म Unique Identification Authority of India या भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) है |

UIDAI Establishment

UIDAI एक सांविधिक प्रा‍धिकरण है , जिसकी स्‍थापना भारत सरकार द्वारा आधार(वित्‍तीय और अन्‍य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं के लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 (“आधार अधिनियम, 2016”) के प्रावधानों के अंतर्गत, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत् दिनांक 12 जुलाई, 2016 को की गई थी |

UIDAI की स्‍थापना भारत के सभी निवा‍सियों को “आधार” (Aadhar) नाम से एक विशिष्‍ट पहचान संख्‍या (यूआईडी) प्रदान करने हेतु की गई थी ताकि इसके द्वारा

(क) दोहरी और फर्जी पहचान समाप्‍त की जा सके और

(ख) उसे आसानी से एवम् किफायती लागत में सत्‍यापित और प्रमाणित किया जा सके।

प्रथम यूआईडी आधार नम्‍बर महाराष्‍ट्र के निवासी, नन्‍दूरबार को 29 सितम्‍बर 2010 को जारी किया गया था |

UIDAI Official Website

UIDAI की Official Website https://uidai.gov.in/ है |

इस वेबसाइट पर जाकर आप Aadhar Card सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे की आप अपने आस पास के नामांकन केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है जहाँ जाकर आप नया आधार कार्ड बनवा सकते है या मौजूदा आधार कार्ड में कोई भी त्रुटि(गलती ) को सुधार सकते है |

आप इस वेबसाइट पर जाकर नए Aadhar Card के लिए किये गए आवेदन की वर्तमान स्थिति को भी जान सकते है|

आप अपना Aadhar Card Download भी कर सकते है इस वेबसाइट से|

आप इस वेबसाइट के माध्यम से दोबारा Aadhar Card Reprint भी करवा सकते है |

You Might Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *