How to do RAP Registration and earn money (in 2020)

VLE-RAP-Registration

VLE RAP registration CSC (VLE RAP रजिस्ट्रेशन ) क्या है ?

RAP -Rural Authorised Person एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसके पास एक ऐसा license होता है जिससे उसे Insurance Company की ओर से ग्राहक के साथ Insurance Products की खरीद फरोख्त करने का अधिकार होता है|

VLE (Village Level Entrepreneur) अगर RAP registration करवाता है तो वह निचे दी गयी विभिन्न Insurance कंपनी के विभिन्न Insurance Products बेच सकता है|

यह Insurance Products वो CSC Portal के माधयम से बेच सकता है |

RAP बनने के फायदे| Benefits of becoming a RAP

  1. VLE RAP आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा बना जा सकता है वो भी मात्रा रु 350/- खर्च करके| (निचे VLE RAP registration की प्रक्रिया दी हुई है )
  2. VLE RAP बनने से अलग-अलग कंपनियों के insurance products बेचे जा सकते है जो की एक insurance agent बनकर नहीं किया जा सकता क्यूंकि एक इन्शुरन्स एजेंट केवल एक ही कंपनी के insurance products बेच सकता है | उदहारण के तौर पे अगर एक insurance agent HDFC Life के life insurance products बेचता है तो वह और किसी कंपनी के Life Insurance Products नहीं बेच सकता पर VLE RAP विभिन्न कंपनी के products बेच सकता है |

VLE से licensed RAP कैसे बने?

VLE से एक licensed RAP बनने के लिए आपको निचे दिए गए निर्देश को क्रम अनुसार करना होगा :

RAP Registration के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक http://13.126.173.165/insurance/ पर जाना होगा |

अब यहाँ आपको VLE RAP Registration पर क्लिक करना होगा|

आपको यहाँ अब अपनी VLE ID वाला Username और Password डालना है |

इसके बाद आपको इस लिंक पर http://13.126.173.165/insurance/ जाकर Fee Payment पर click करना है ताकि आप fees का भुगतान कर सके |

RAP registration

आपको यहाँ अपनी VLE CSC ID, Registration Number और Captcha भरना होगा और फिर Submit to Payment पर click करना होगा |

अब आपको अगले step या चरण पर रु 350/- का भुगतान करना है , यह भुगतान आपको अपने e-wallet से इस लिंक पर  http://www.apna.csc.gov.in/ जाकर करना होगा|

इसके बाद आपको RAP Training modules ख़तम होने के बाद यानि की ट्रेनिंग समाप्त होने पर एक परीक्षा (RAP exam) देनी होगी जिसके लिए आपको आपके registered email पर सूचित कर दिया जायेगा|

किसी भी कारण की वजह से अगर आप परीक्षा (RAP exam) पास नहीं कर पाते है तो उस स्थिति में VLE को दोबारा से रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा ताकि वह यह परीक्षा दोबारा दे सके|

परीक्षा देने के लगभग २० दिन के भीतर NIELIT परीक्षा का परिणाम घोषित कर देता है|

परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए NIELIT सेंटर पर जाने की कोई आव्यशकता नहीं होती है वह CSC centre से ही परीक्षा दे सकता है |

नई प्रक्रिया के अनुसार अब परीक्षार्थी को अपनी फोटो और पहचान पत्र की फोटो वेबकेम (webcam) द्वारा लेनी होती है |

इस प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद ही NIELIT की परीक्षा शुरू की जा सकती है |

RAP exam में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंको की जरूरत होती है|

RAP exam में उत्तीर्ण होने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसमे “pass” अथवा “fail” लिखा होता है|

इस सर्टिफिकेट (RAP Certificate) पर अंक प्रदर्शित नहीं किये जाते|

परीक्षा उत्तीर्ण करने के 10 से 15 दिन के भीतर यह सर्विस VLE पोर्टल पर चालू हो जाती है|

IRIS device और लाइसेंस की प्रति State Cordinator को या अन्य माध्यम से भेज दी जाती है|

VLE को कुछ कागजाद CSC को जमा कराने होते है|

इन कागजाद की सूची इस प्रकार है:

1.Acceptance Letter(Signed)

2.RAP Terms & Conditions (Signed)

3.RAP License (Signed)

4. हस्तक्षिरित प्रतिलिपि इन सभी दस्तावेज की (Signed copy of)

  1. पहचान पत्र प्रमाण (ID Proof )
  2. पता प्रमाण (Address Proof)
  3. PAN Card
  4. शिक्षा का प्रमाण (Educational Proof)
  5. Copy of Proof of Surrender of License (If Holding Existing License)

RAP registration करके परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको जो License मिलेगा उससे आप निचे दिए गए Insurance Company की insurance scheme के विभिन्न insurance products को बेच सकते हो:

LIC (Life Insurance Corporation of India)

SBI Life Insurance

Bajaj Allianz

HDFC Life

IFFCO TOKIO

Bharti AXA

The New India Assurance Co. Ltd.

Future General

IndiaFirst

HDFC ERGO

Reliance General Insurance

Aviva

RAP registration लेने के बाद आप Life Insurance, Motor Insurance, Crop Insurance, Health Insurance जैसे विभिन्न इन्शुरन्स उत्पाद बेच सकते है|

RAP Certificate Download कैसे करे?

RAP Certificate Download आप तभी कर सकते है जब आप RAP Exam में उत्तीर्ण हुए हो|

आपको Insurance Training Option पर जाना है ताकि आप अपना RAP Certificate (IRDAI द्वारा प्रमाणित) download कर सके|

आप RAP Certificate परीक्षा में उत्तीर्ण होने के 15 दिन बाद download कर पाएंगे|

What is rap in CSC?

RAP (rural authorised person) एक ऐसा व्यक्ति होता है जो VLE होता है और insurance कंपनी कीओर से विभिन्न Insurance Products बेचने के लिए अधिकृत होता है|

What is VLE full form?

VLE stands for Village Level Entrepreneur.

उम्मीद है की आपको इस जानकारी से फायदा हुआ होगा अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया Comment Box में पूछे|

Related Posts

How to do CSC Registration and CSC Login

You Might Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *