RTI act, 2005 यानि की सूचना का अधिकार,2005 | सूचना का अधिकार,2005 भारत के इतिहास में एक अनोखा कदम है | इस अधिनियम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी भारतीय सरकारी मंत्रालय/विभाग में एक आवेदन कर सूचना मांग सकता है |
कोई भी व्यक्ति जो इस अधिनियम के तहत जानकारी प्राप्त करना चाहता है, उसे लिखित रूप में या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आवेदन करना होगा | यह आवेदन उसे हिंदी, अंग्रेजी या उस क्षेत्र की राजभाषा में करना होगा | यह आवेदन उस व्यक्ति को फीस के साथ करना होगा| यह फीस विहित होती है सम्बंधित लोक प्राधिकरण से , केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी या फिर राज्य लोक सूचना अधिकारी| यह फीस ज्यादातर रु 10 /- होती है पर किसी किसी राज्य में यह फीस रु २० /- भी होती है | इस राशि का भुगतान आवेदन करने वाले व्यक्ति को पोस्टल आर्डर, बैंकर्स चेक या कही कही कैश द्वारा भी होता है |
यदि आवेदन करने वाला व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे आता है तो उसे फीस फीस का भुगतान नहीं करना पड़ता आवेदन करने के लिए |
RTI कैसे लगाते है
RTI दो तरीके से लगा सकते है :
1 . लिखित रूप से ;
2 . इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से।
लिखित रूप से | Written Form
कोई भी व्यक्ति जो जिस भी विभाग या मंत्रालय से RTI अधिनियम 2005 के तहत जानकारी प्राप्त करना चाहता है उसे लिखित रूप से RTI लगाने के लिए निम्न कदम उठाने पड़ेंगे |
१. उसे उस विभाग के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी या फिर राज्य लोक सूचना अधिकारी को एक पत्र लिखना होगा |
२. वो पत्र या आवेदन विहित फीस के साथ किया जायेगा |
३. उस व्यक्ति को जो भी जानकारी चाहिये उसे उस पत्र में लिखना होगा |
४. उस आवेदन में आवेदन कर्ता को पता देना होगा ताकि जरूरी जानकारी वहां भेजी जा सके |
५. आवेदन प्राप्त होने के ३० दिन के भीतर आवेदन करता को जानकारी प्रदान की जाएगी|
यदि आवेदन कर्ता दी हुई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो वह अधिनियम की धरा 19 (1 ) के तहत अपील कर सकता है|
यदि वह प्रथम अपील प्राधिकारी के जबाब से भी असंतुष्ट होता है तो वह मुख्या सूचना अधिकारी को दूसरी अपील कर सकता है |
इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से | RTI filing Online
१. इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा : https://rtionline.gov.in/request/request.php
२. इस लिंक पर जाकर आपको विभिन्न जानकारिया डालनी होगी , जैसे की
पहले आपको ministry /department / Apex body चुननी होगी ;
फिर आपको Public Authority चुननी होगी ;
इसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालनी होगी; जैसे की नाम , लिंग , पता , इ-मेल, मोबाइल नंबर, राज्य, शिक्षात्मक योग्यता डालनी होगी |
इसके बाद Text for RTI Request application फील्ड में आपको जो जानकारी चाहिए लिखिए, और सारी जानकारी डालने के बाद submit का बटन दबाइये | इसके बाद आपको फीस का भुगतान करना होगा, फीस का भुगतान होने के बाद आपका आवेदन दाखिल हो जायेगा |
उम्मीद करता हूं की आपको ऊपर दी गयी RTI filing यानि की RTI कैसे लगाते है की जानकारी से फायदा मिला होगा| अगर आपके कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है |